Ambedkernager News:बसखारी मे हनुमानगढ़ी परिसर मे रामजी की आरती कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा ।

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले मे थाना क्षेत्र बसखारी अंतर्गत
राममन्दिर निर्माण निधि समर्पण अभियान को जन जन तक पहुचाने के उद्देश्य से जिला अभियान प्रमुख श्याम बाबू की योजना केअनुसार लगातर जिले में रामजी की महाआरती का कार्यक्रमआहूत बहुत विशाल ढंग से हो रहा।आपको बता दें कि मंगलवार 9 फरवरी की रात्रि को जिले के मुख्यालय पर स्थित शिवाला मन्दिर भियांव खण्ड के पैकोली बाजारशुकुल बाजार रामलीला मंच पर कार्यक्रम को सम्पन्न ।कराने के पश्चात कस्बा बसखारी हनुमान गढ़ी मन्दिर परिसर में कटरा कुटी धाम के पूज्यमहंत स्वामी चिन्मया नंद जी महाराज एव श्याम बाबू के उद्बोधन के साथ बड़े धूमधाम और उत्साह पूर्वक सम्पन्न हुआ। शायद पहली बार कस्बा बसखारी बाजार के हनुमानगढ़ी परिसर में भगवान राम जी की आरती में कस्बे के महिलाएं एवं बहने भारी संख्या में उपस्थित होकर एक इतिहास दर्ज कराने में भूमिका निभाई इस कार्यक्रम हजारों की संख्या में रामभक्तों ने उक्त जनों के विचार को सुनकर अपने गौरवशाली अतीत को बड़े ही शांति से सुनकर रामजी के मंदिर में सहयोग करने का संकल्प लिया कार्यक्रम में संबोधित करते हुए श्यामबाबू ने कहा कहा कि जब लंका पर चढ़ाई करने के लिए समुंदर पर पुल बांधने का काम चल रहा था उस समय एक गिलहरी भी अपना प्रायस कर रही ।थी वो जाती थी पानी मे अपने शरीर को भिगोती थी और फिर भीगे शरीर को बालू में लपेटती थी और फिर वो बालू ले जाती थी पत्थरों के बीच झाड़ आती थी यह दृश्य रामजी के किनारे बैठकर देख रहे थे उनसे रहा नही गया ।रामजी जी ने गिलहरी को अपने पास बुलाकर पूछते है ऐसा तुम क्यों कर रही । तो गिलहरी ने कहा कि भगवन मैं ऐसा इसलिए कर रही हूं कि लाखों वर्षों बाद जब जब आपका गुणगान हो तो मेरा भी नाम लिखा जाए कि जब एक आतताई के वध करने रामजी को लंका जाने के लिए लोग श्रम दान कर रहे। तो मैं इस पुनीत कार्य मे पीछे नही रही बस इसीलिए मैं ऐसा कर रही हूं रामजी बड़े ही प्यार से उसके पीठ पर अपना हाथ फेरकर आशिर्वाद दिया ।और गिलहरी फिर अपने काम मे लग गई। आज हमे भी उस गिलहरी की भातिं योगदान रामजी के गगनचुम्बी मन्दिर निर्माण में करने की आवश्यकता है। ताकि नाम सवर्ण अक्षरों में अंकित हो सके और जब जब मन्दिर जुड़ा विषय की बात हो अपना जिले मे उनके स्मृति पटल पर खुद बखुद आ जाय। इस दौरान श्याम बाबू के द्वारा गाए हुए भजन को लोगों ने सुना और वही जमकर भी तारीफ किया। शायद ऐसी कार्यक्रम कस्बा बसखारी बाजार में पहली बार हुआ जो चर्चा का बहुत ही। अच्छा विषय बना इस हनुमानगढ़ी परिसर में तमाम कार्यक्रम आयोजित होती रही लेकिन मंगलवार की रात्रि में राम जी की आरती मे जैसी भीड़ शायद कभी नहीं रही इस कार्यक्रम को कटरा कुटीधाम के पूज्य महाराज जी मुख्यवक्ता के तौर पर सम्बोधित करते हुए कहा 492 वर्ष के लंबे संघर्षकर हमे जिस दिन का इंतज़ार रहा था । वो आज हमारे सामने है हमे इस पुनीत कार्य मे आगे आना होगा तभी देश धर्म समाज को व्यवस्थित कर सकतें वर्ना इसी देश मे रामनाम लेने पर प्रतिबंध लगते हुए हम सभी ने देखा पर आज हमें देश का बदलता परिदृश्य देखने का अवसर मिला रहा है । मौके पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला संघ चालक ओमप्रकाश अकबरपुर नगर पालिकाअध्यक्ष सरिता गुप्ता उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल जिला मंत्रीअभिषेक गुप्ता अनिलअग्रहरि डॉ आनन्द बहाल तिघरानरेश गोपाल चन्दशुभम मोदनवाल गोल्डन सोनीअभिषेक गुप्ता रामबाबू सोनी हनुमान साहू रमेश रावत राजू मद्धेशिया पवन मद्धेशिया मख्खू वैध रवि प्रकाश कनौजिया संतोष कसौधन अजीत कसौधन भीमसेन विपिन आदि सहितआसपास के महिलाएं एवं बच्चेऔर श्रद्धालुओं संख्या में रहे।