Etawah Newd: डिप्टी सीएमओ के निलंबन व कठोर कार्यवाही को हिंदू सेवा समिति ने किया विरोध प्रदर्शन

संवाददाता महेंद्र बाबू
इटावा: हिंदू सेवा समिति द्वारा सनातन धर्म पर डिप्टी सी एमओ श्रीनिवास द्वारा सनातन देवी देवताओं पर गलत टिप्पणी वयान करने पर हिंदू सेवा समिति के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा और कार्यकताओ ने कचहरी वट वृक्ष के नीचे धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारे बाजे की।
इस दौरान समिति के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा और सभी कार्यकर्ताओ ने मुख्य मंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया और मांग की डिप्टी सी एमओ श्री निवास को गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्जकर वर्खास्त किया जाये।
हिंदू सेवा समिति के जिलाध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने कहा कि हिन्दू देवी देवताओं पर और हिन्दू धर्म पर अशोभनिय टिप्पणी करके डिप्टी सीएमओ ने अपनी दूषित मानसिकता का परिचय दिया था, जिस पर पहले इटावा प्रशासन ने कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया था। परंतु प्रशासन ने अब तक न तो कोई जांच करवाई है और ना ही कोई दंडात्मक कार्यवाही की है, पिछले ज्ञापन में बताया गया है कि जांच करके दोषी पर कार्य वाही न होने पर हिन्दू सेवा समिति धरना प्रदर्शन करेगी