Breaking Newsबिहार

स्वास्थ्य विभाग द्बारा निश्चय पोषण दिवस का आयोजन

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार: हाजीपुर वैशाली।वैशाली जिले के बिदुपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत माईल गांव मे स्वास्थ्य विभाग द्बारा आयोजित निश्चय पोसण दिवस का उद्धाटन टीवी विभाग के डायरेक्टर डाँ०सी०सुकुमार ने की जबकि संचालन ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र कुमार ने कर रहे थे।

Health Department organized the Nutrition Day

इस मौके फर डाँ सी० सुकुमार को बुके देकर सम्मानित भी किया।एवं बिहार के सभी प्रशिक्षित व अप्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सको के बारे मे अवगत कराते हूए कहा कि बहुत ग्रामीण चिकित्सक एन आई ओएस से पास नही है।कुछ ग्रामीण चिकित्सक रेडक्रॉस या अन्य संस्थान से प्रशिक्षण लेकर ग्राम स्तर पर प्राथमिक उपचार करते है।

सभी ग्रामीणो चिकित्सक को टीवी मुक्त महाअभियान से जोड़ने की मांग को रखा जिस फर वैशाली जिला के जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डाँ०एस०के० रावत ने कहा सभी ग्रामीण चिकित्सक टीवी से संबंधित मरीज को सरकारी अस्पताल भेजे जांच होने पर उन्हें भु500रूपया प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।बिदुपुर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाँ संजय दास के नेतृत्व मे किया गया था।सभी ग्रामीणो चिकित्सक को कहा गया कि टीवी रोग मुक्त अभियान मे ग्रामीण चिकित्सको कि भूमिका अहम रही है।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स