
भूपेंद्र सिंह । सम्भल गुमसानी भीम सेना द्वारा 72 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया इस मौके पर गुमसानी भीम सेना के अध्यक्ष ऋषि गौतम ने अपने विचार रखे और कहां किसानों के साथ गलत कर रही है यह सरकार क्योंकि जब किसान उगाता है तभी तो हिंदुस्तान खाता है ।
लेकिन आज यह सरकार किसानों के लिए गलत कर रही है गुमसानी भीम सेना ने 72 वा गणतंत्र दिवस बहुत धूम धाम के साथ मनाया जिसमें सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखते हुए कहा संविधान निर्माता भारत रतन बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर तथा समस्त महापुरुषों को नमन करते प्रोग्राम की शुरुआत की गई इसी के साथ में उपस्थित अतिथियों को संविधान के बारे में जानकारी दी साथ ही देश में भाईचारे को बढ़ाने का संदेश दिया गया इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता ऋषि गौतम ने की इस मौके पर राजीव गौतम, अमन कुमार ,शम्मी गौतम, कपिल राज, दीपांशु कुमार, अश्वनी सागर ,विकास भारती, विनय राज , मोंटी सागर , नवनीत कुमार , अजीत राज ,अभिषेक कुमार, रंजीत राज आदि लोग मौजूद रहे।