संवाददाता : राजेन्द्र कुमार हाजीपुर वैशाली : राजापाकर प्रखंड के पावन नगरी लगुराव बिलदपुर पंचायत के सैदपि ग्राम मे कल से होने वाले72घंटे के अष्टयाम यज्ञ को ले आज501महिलाओं द्बारा हाथी घोड़े बैड बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाला गया।कलश मे कोनहारा घाट से पवित्र गंगाजल भर कलश यात्रा सैदपुर ग्राम से राजापाकर बाजार होते हूए दयालपुर ग्राम के सपहा मठ होते हूए अष्टयाम यज्ञ स्थल सैदपुर को पहुची।
यज्ञ के व्यवस्था पक विपिन दास ऊर्फ नन्हकी भगत ने बताया कि इस अष्टयाम यज्ञ मे165देवी देवताओं की भव्य एवं आकर्षक मूर्ति स्थापित की गई है।यज्ञ के व्यवस्थापक मे सीताब भगत,रीतलाल भगत,शक्ति नाथ भगत,सुरेंद्र भगत शामिल है वही यज्ञ स्थल पर हसनपुर पटोरी मठ के महथ भी अपने मंडली के साथ उपस्थित हूए है।यज्ञ कार्यक्रम मे काशी के प्रसिद्ध आचार्य द्बारा यज्ञ का सारा अनुष्ठान कराया जाएगा।