लॉकडाउन में सोशल मीडिया का सदुपयोग

सोनिया : राजकीय कन्या इंटर कॉलेज खलीलाबाद
संत कबीर नगर की व्यायाम शिक्षिका सोनिया ने बताया की- कोरोना covid-19 वायरस की महामारी से जहां पूरा देश इस संक्रमण से जूझ रहा है । कोरोना वायरस की महामारी की वजह से पूरे देश मे लाक डाउन चल रहा था, अब भारत सरकार ने अनलॉक करने की वजह से नियमों में थोड़ा छूट मिली है ; लेकिन इस दौरान भी लोगों का ज्यादातर समय घर में ही व्यतीत हो रहा है और इस समय लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल बहुत अधिक कर रहे हैं । इस आपदा के समय सोशल मीडिया एक योद्धा बनकर उभरा है। इसके माध्यम से हम किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा दुनिया के किसी भी कोने में बैठे अपने प्रिय जन से बात कर सकते हैं ।सोशल मीडिया आपके विचारों, सामग्री ,सूचना तथा समाचार इत्यादि बहुत तेजी से साझा करने की समझ बनाता है। सोशल मीडिया सामाजिक विकास में भी योगदान दे रहा है कई व्यापारी अपना व्यवसाय व्यापार बढ़ा रहे हैं । यह सोशल मीडिया मार्केटिंग जैसे साधन प्रदान करता है और लाखों सशक्त ग्राहकों तक पहुंचाता है । इच्छुक लोग नौकरी की भी तलाश सोशल मीडिया पर कर रहे हैं । सोशल मीडिया में फेसबुक, स्नैपचैट, इंस्टाग्राम ,टि्वटर ,ईमेल ,मैसेंजर के माध्यम से जानकारी प्राप्त करते हैं। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग को जरूरी किया जा रहा है ऐसी स्थिति में लोग संवाद के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं इसी कारण लाक डाउन में मोबाइल इंटरनेट के इस्तेमाल में लगभग 30% तक बढ़ोतरी हुई है जबसे लॉक डाउन शुरू हुआ है, तब से लोग इससे उबरने की युक्ति भी खोज रहे हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई बाधित ना हो इसके लिए अध्यापक अपने विषय का ऑडियो -वीडियो बनाकर व्हाट्सएप वर्चुअल ग्रुप बनाकर उस पर पोस्ट कर रहे हैं और इस दिशा में तमाम सारे नित नए नए प्रयोग हो रहे हैं , जिनसे शिक्षण संबंधी विषय वस्तु यूट्यूब पर अपलोड भी कर रहे हैं । छात्र अपने विषय को सर्च करके समस्त जानकारी यूट्यूब के माध्यम से चंद मिनटों में ले ले रहे हैं । आज विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशी भी अपनी पार्टी की जनसंवाद सभा भी आयोजित कर रहे हैं , जिससे देश- प्रदेश स्तर से लेकर जनपद स्तर तक बहुत ही सुगमता पूर्वक सभा की जा रही हैं ।लॉकडाउन में महिलाओं की पाक कला में भी बहुत रुचि बढ़ी है और वह इंटरनेट के माध्यम से बनाना भी सीख रही हैं और अनेक महिलाओं के रुचि महिलाओं में विस्तार भी हुआ है और वह अपने व्यंजन की विधियों को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड भी कर रही हैं, जिससे अन्य लोग भी इसका लाभ ले रहे हैं । इंटरनेट का इस्तेमाल आज सबसे ज्यादा कॉरोना से जुड़ी जानकारियों के लिए भी किया जा रहा है कोरोना से संक्रमण, ,बचाव सोशल डिस्टेंसिंग आदि चीजों को विस्तृत रूप से बताया जा रहा है । इस कोरोना काल में तमाम सारे प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन ऑनलाइन किया जा रहा है, जिससे बच्चे ऑनलाइन क्विज में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं और पुरस्कृत भी हो रहे हैं । इसलिए सोशल मीडिया हम सभी के लिए वरदान सिद्ध हुई है । सोशल मीडिया पर होने वाली चर्चा और गतिविधियां बताती हैं कि हमारे समाज की क्या मनोदशा है और इस आपदा पर वह कैसी प्रतिक्रिया दे रहा है और समाज से जुड़े रहने का एहसास मन को राहत देता है सोशल मीडिया का प्रयोग इस समय संवाद का सबसे अच्छा माध्यम बना हुआ है । लोग अपने अपने घरों में रहकर एक दूसरे या कई लोगों से एक साथ संवाद कर रहे हैं एक रिपोर्ट के मुताबिक भी ला कडाउन के बाद डाटा की खपत में तकरीबन 30% की बढ़ोतरी हुई है ।कोरोना वायरस के कारण लोग भयभीत हैं , लेकिन यदि कोई यह कहे कि अगर हम सरकार और चिकित्सक के निर्देशों का पालन करते हुए इस संकट से निकल सकते हैं तो हम इस बेचैनी में भी राहत पाते हैं । सोशल मीडिया का हर संवाद हमें प्रभावित करता है और बुरे एहसास के साथ साथ अच्छी बातों की भी चर्चा की जानी चाहिए तथा अपनी तरफ से आश्वस्त हो जाने पर ही अपनी बात को रखना चाहिए भारत सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन की सूचनाओं से हम को समय-समय पर खुद भी अपडेट होते रहना चाहिए और सही व्यक्ति से अपनी बातें शेयर करनी चाहिए यानी उनसे जहां आपको सही सूचनाएं और उचित मदद मिलेगी और आप मदद कीजिए आज सोशल मीडिया का हमारे जीवन पर बहुत प्रभाव है और दिन प्रतिदिन इसका प्रयोग बढ़ता ही जा रहा है और हम इसका उचित प्रयोग करके समाज में एक बदलाव ला सकते हैं।