ब्यूरो संवाददाता
गाजियाबाद : हिंदू शक्ति दल के इटावा जिलाध्यक्ष अभिषेक कटियार ने गाजियाबाद स्थित डासना देवी मंदिर में माँ बगलामुखी का हवन कराया, हवन माँ बगलामुखी तथा महादेव के परम भक्त तथा जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी श्री यति नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा सम्पन्न किया गया।
जिलाध्यक्ष का कहना है कि होली बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देती है। वहीं इनसे समानता और एकता की शिक्षा भी मिलती है। साथ ही होलिका को जलाकर नकारात्मकता को दूर कर सकारात्मकता का स्वागत करना चाहिए। इसकी रौनक इन दिनों घरों से लेकर बाजार तक देखते ही बन रही है। इस दिन सभी लोग पुराने मतभेद भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाते हैं। यह खास दिन न केवल हंसी-खुशी मनाने का त्योहार है बल्कि रंगों में सराबोर होकर जीवन को रंगीन बनाने का भी हमें मौका देता है।
इसी के साथ देशभर में सभी हिन्दू भाई बहनों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं।