आगरा। कलवारी ग्राम पंचायत के कलवारी गांव स्थित मदीना मस्जिद परिसर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर बिचपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आई डॉक्टरों की टीम द्वारा लगाया गया।

स्वास्थ्य शिविर में गांव के सभी वर्गों के लोगों — महिलाओं, बुजुर्गों एवं बच्चों — की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई तथा आवश्यक दवाइयों का वितरण किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी सलीम खान अब्बास, धाकड़ युवा महासभा के प्रदेश मंत्री आलोक सिंह धाकड़ एवं समाजसेवी डॉ. रवि राजपूत के सहयोग से कराया गया।
गांववासियों ने स्वास्थ्य शिविर के आयोजन की सराहना करते हुए आयोजकों एवं चिकित्सा टीम का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे शिविर लगाए जाने की मांग की।