Breaking Newsउतरप्रदेशफिरोजाबाद

Firozabad : शिकोहाबाद एम्बुलेंस चालक का पुत्र दो दिन से लापता, नहीं मिला अब तक कोई सुराग

संवाददाता मनोज कुमार राजौरिया । फिरोजाबाद में बड़े डाकघर के निवासी राजकुमार जैन उर्फ राजू का 14 वर्षीय पुत्र जय जैन पिछले दो दिन से लापता है, जिस का कोई सुराग न मिलने से आज परिजन ने पुलिस थाने में एफआईआर लिखवाई।

Shikohabad Firozabad Uttar Pradesh

10 अगस्त शाम 6 बजे घर से दूध लेने निकट के ही काजी टोला में गया था, जो काफी समय बाद भी जब घर नही लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। जिन्होनें उसकी काफी तलाश की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका। जय के पिता राजकुमार ने थाने में तहरीर दे दी थी। परंतु अब तक कोई सुराग नही मिल सका।

वही जब आज पूरे 2 दिन बीत जाने पर अभी तक पुलिस को कोई सुराग नही मिला तब आज पूरे 48 घण्टे बीत जाने पर जय जैन के परिवार के सदस्यों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट करवाई। राजकुमार जैन साधारण परिवार से है है और वो पेशे से एक एम्बुलेंस चालक है।

जनवाद टाइम्स आपसे अपील करता है कि उक्त निशानदेही पर अगर गुमशुदा बच्चा जय जैन आपको कहीं नजर आता है तो नम्बर पर सूचित करें
गुमशुदा का नाम- जय जैन
उम्र- 14 वर्ष
रंग- गोरा
संपर्क- 9639318800 (पिता)
8077937578 (शिवम जैन)

◆ पुलिस का कहना

थाना इंस्पेक्टर का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। जिसे जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स