Farukhabad News : आज़ाद समाज पार्टी के तत्वाधान में हुआ कार्यकर्ता समीक्षा बैठक एवं सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम

संवाददाता- रिषीपाल सिंह
फर्रूखाबाद : आज़ाद समाज पार्टी के तत्वाधान में कार्यकर्ता समीक्षा बैठक एवं सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम का अभियान चलाया गया. कार्यक्रम का आयोजन जनपद फर्रूखाबाद में बिलाल गेस्ट हाउस कम्पिल रोड कायमगंज में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए आज़ाद समाज पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश संगठन मंत्री रामगोपाल मानव ने जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज़ाद समाज पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो दलितों के सुख दुःख में हमेशा साथ देने वाली पार्टी है, हम सबको मिलकर पार्टी को और मजबूत करना है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आए आज़ाद समाज पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव बलबीर सिंह जाटव। वही कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव बलवीर सिंह जाटव ने अपने सभी कार्यक्रताओ को संबोधित किया तथा लोगो को जाति तोड़ो समाज जोड़ो को लेकर अभियान चलाया तथा सभी को कार्यकर्ता समीक्षा एवं सदस्यता दिलाई. इस मौके पर सैकड़ो भीम आर्मी एवं आज़ाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।