कानपुर रेवाड़ी तेल पाइप लाइन के कार्य के चलते किसान परेशान

कानपुर रेवाड़ी तेल पाइप लाइन के कार्य के चलते किसान परेशान
मनोज कुमार राजौरिया इटावा। कस्बा क्षेत्र बसरेहर से होकर निकली हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी की पाइप लाइन को कम्पनी ने एक मीटर और नीचे कर बिछाए जाने का कार्य शुरू कर दिया है। अभी यह पाइप लाइन ज्यादा गहराई पर न होने से किसान अगर खेत में काम करता है तो भी पाइप लाइन में चोरी के रोकथाम के लिए लगाए गए सेंसर कंट्रोल रूम में संकेत भेजने लगते हैं। जिससे कम्पनी को पिछले काफी समय से दिक्कतें आ रही थीं।
जिसके चलते किसानों के खेत में खेती का काम ठप्प है। किसानों का आरोप है कि कम्पनी के कर्मचारी खुदाई से पहले किसानों को भराव के लिए पैसा देने का आश्वासन देते हैं लेकिन बाद में धोखा देकर चले जाते हैं। राहिन के रहने वाले किसान कौशल किशोर का कहना है कि एक वर्ष पूर्व भी कम्पनी ने उनके खेत पर पाइपलाइन की मरम्मत को लेकर खुदाई का कार्य कराया था।
मौके पर मौजूद अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि वह खोदी गई जमीन का भराव कराने का भुगतान करेंगे लेकिन कम्पनी के कर्मचारी बिना भुगतान किए ही रात में सामान लेकर खिसक गए और आज तक उन्हें कोई पैसा नहीं मिला।
इस बार खेतों में खुदाई और भी गहरी हो रही है। ऐसे में किसानों की धान की फसल पहले ही लेट हो रही है। वहीं वह सब इस बात से डरे हुए हैं कि कहीं कम्पनी के अधिकारी इस बार भी बिना भुगतान के न चले जाएं।