अन्य खेलआगराई-पेपरउतरप्रदेश

बाह में पंजा कुश्ती प्रतियोगिता से खेल प्रेमियों में उत्साह

भिंड के खिलाड़ियों का जलवा ,आगरा भी कम नहीं फोटो

बाह आगरा । चम्बल पंजा कुश्ती प्रतियोगिता का बाह के भदावर कालेज के प्रागंण में शुक्रवार को सम्पन्न हुआ ।

प्रतियोगिता का उद्घाटन शंभू नाथ आजाद की भाई की पत्नी मिथ्याराज ने किया । इस समय भारतीय वालीबाल टीम के कोच थे ।

बाह में पंजा कुश्ती प्रतियोगिता सम्पन्न भिंड के खिलाड़ियों का जलवा ,आगरा भी कम नहीं  फोटो

इस समय आजाद साहब के साथ संस्थापक बनबारी लाल तिवारी को भी नमन किया । आजाद साहब के भतीजे श्रीकृष्ण भी थे ।

बाह में पंजा कुश्ती प्रतियोगिता सम्पन्न भिंड के खिलाड़ियों का जलवा ,आगरा भी कम नहीं  फोटो

समापन समारोह में कर्नल गजेंद्र सिंह भदौरिया डाक्टर सुकेश यादव,, यू सी शर्मा ,निर्भय गुर्जर, डॉक्टर वी पी सिंह शाह आलम आदि मौजूद थे ।

बाह में पंजा कुश्ती प्रतियोगिता सम्पन्न भिंड के खिलाड़ियों का जलवा ,आगरा भी कम नहीं  फोटो

संचालन शंकर देव तिवारी ने किया । प्रतियोगिता के निर्णायक असलम खान, किशन व संकेत थे ।जिनको प्राचार्य यादव ने सम्मानित किया । विजतेंद्र गुप्ता, रचना चौधरी,विनीत तिवारी अशोक पाठक, सतीश पचोरी, अरुण दुवे अरुण बघेल आदि के विशेष सहयोग की सराहा ।

चंबल पंजा कुश्ती प्रतियोगिता के परिणाम

जूनियर वर्ग( बालिका वर्ग ),45 किलोग्राम से 50 किलोग्राम तक प्रथम पुरस्कार श्रेया भिंड ,द्वितीय पुरस्कार रौनक सिसोदिया और तृतीय पुरस्कार सुमैया ।
सीनियर( बालिका) वर्ग 55 किलोग्राम से 60 किलोग्राम ,प्रथम पुरस्कार साक्षी, द्वितीय पुरस्कार निशू ।
सीनियर( बालिका )वर्ग 60 से 65 किलोग्राम प्रथम पुरस्कार उमा फौजदार द्वितीय पुरस्कार मोनिका पचौरी और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

पुरस्कार  रचना 

सीनियर (बालिका) में मोहिनी प्रथम पुरस्कार सुरभि द्वितीय पुरस्कार और तृतीय पुरस्कार संध्या का रहा
बालक (जूनियर )वर्ग 50 किलोग्राम से 55 किलोग्राम तक प्रथम पुरस्कार जायद खान द्वितीय पुरस्कार मनीराम और तृतीय पुरस्कार चिराग बालक वर्ग 55 से 60 किलोग्राम प्रथम पुरस्कार धीरज कुमार द्वितीय पुरस्कार भारत तथा तृतीय पुरस्कार पीयूष का रहा।
सीनियर बालक वर्ग 50 से 55 किलोग्राम प्रथम पुरस्कार विकास द्वितीय प्राप्त किया।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स