Breaking Newsइटावाउतरप्रदेशत्वरित टिप्पड़ी
Etawah News : एसएसपी इटावा सख्त कार्यवाही करते हुए एक कांस्टेबल को निलंबित

संवाददाता आशीष कुमार : बलरई थाना के अंतर्गत ग्राम बिबामऊ में पुलिस द्वारा एक व्यक्ति की पिटाई किये जाने के मामले में एसएसपी इटावा श्री आकाश तोमर ने सख्त कार्यवाही करते हुए एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है ।

सूत्रों की मानें तो पुलिस द्वारा जिस व्यक्ति की पिटाई की गई है, उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है ।
जमकर पीटने के बाद पुलिस ने उस व्यक्ति को चाकू रखने के आरोप ( 4/25 ) में चालान भी कर दिया ।एसपी इटावा के द्वारा कानून की निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए यह बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है।



