Etawah News : स्काउट सदस्यों ने पर्यवारण दिवस पर किया वृक्षारोपण

मनोज कुमार राजौरिया । इटावा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड के स्काउट भवन में जिला विद्यालय निरीक्षक श्री राजू राणा ने वृक्षारोपण किया और उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि पौधे हमारे जीवन का आधार हैl और एक पौधा लगाना और उनकी देखभाल करना हमारा ध्येय होना चाहिए ।
हम सभी को इस ओर सार्थक प्रयास करना चाहिए सह जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश यादव ने भी पौधरोपण किया संजय शर्मा प्रधानाचार्य/ महामंत्री ,उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद इटावा गुफरान अहमद प्रधानाचार्य एचएमएस इस्लामिया इंटर कॉलेज इटावा डॉ उमेश यादव
★ प्रधानाचार्य चित्रगुप्त इंटर कॉलेज इटावा ने भी स्काउट भवन में एक-एक पौधे का रोपण किया और सभी ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाकर उसे बड़े होने तक उसकी देखभाल करनी चाहिए इस प्रकार का जन जागरण होना चाहिए जिससे लोग बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाए आज के समय में यह बहुत ही आवश्यक हो गया है जिससे हमारा पर्यावरण आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ मिले रविंद्र यादव ( जिला सचिव )उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड ने भी पौधरोपण किया और उन्होंने कहा जनपद में सभी स्काउट और गाइड के द्वारा इस प्रकार का अभियान चलाया जाए
★ इस अवसर पर विपिन कुमार जिला संगठन आयुक्त सुनील कुमार प्री ए एलटी कुलदीप कुमार, कृष्णकांत , किरण तिवारी आदि ने भी स्काउट भवन परिसर में एक-एक पौधे का रोपण किया और सभी का संकल्प था कि इस परिसर को हरा-भरा बनाना है इसके लिए वे सभी आने वाले समय में अपना योगदान देते रहेंगे जिला संगठन आयुक्त विपिन कुमार ने जिला विद्यालय निरीक्षक श्री राजू राणा का आभार व्यक्त किया एवं सह जिला विद्यालय निरीक्षक सभी प्रधानाचार्यो जिला सचिव,उ0 प्र0 भारत स्काउट और गाइड इटावा एवं सभी गाइडर एवं स्काउटर का आभार व्यक्त किया।