Etawah News : सुतयानी के कोरोना मरीज के सम्पर्क में आने वाले 30 लोगों के लिए गए सैंपल

मनोज कुमार राजौरिया : इटावा क्षेत्र के गांव सुतियानी के रहने वाले फौजी श्रीपाल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन लगातार सर्तक बना हुआ है। गांव की सीमाओं को पूरी तरह से सील किए जाने के बाद फौजी के सम्पर्क में आने वाले एक एक व्यक्ति की तलाश कर उनकी जांच की जा रही है।
रविवार को एसडीएम एनपी मौर्य ने क्षेत्र में तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि किसी भी कीमत पर कोई भी व्यक्ति गांव से आना जाना न कर सके। उन्होंने बताया कि अभी तक कोरोना पॉजिटिव फौजी के सम्पर्क में आने वाले तीस लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इसके साथ ही थानाध्यक्ष जेपी सिंह को फौजी का ट्रेवल हिस्ट्री चार्ट तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिससे पता चल सकेगा कि फौजी के सम्पर्क में कौन कौन आया। पुलिस को यह भी जानकारी हुई है कि फौजी इस बीच कन्नौज के डडौना गांव भी पहुंचा था,लेकिन यहां वह किसी के सम्पर्क में नहीं आया। सीएचसी प्रभारी डाक्टर वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि सुतियानी के आसपास के गांव मे आशाएं लगातार ग्रामीणों से संपर्क कर रही हैं। गांव में अभी तक किसी अन्य बाहरी व्यक्ति के पहुचनें की सूचना नही मिली है।
संक्रमण के डर से घर से नहीं निकले लोग
ऊसराहार। गांव में कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद पूरा सुतियानी गांव प्रशासन का सहयोग कर रहा है। पिछले 24 घंटे में गांव से मात्र एक व्यक्ति ही दवाई लेने के लिए बाहर निकला बाकी सभी लोग मे अपने घरो मे ही रहे। गांव के दो लोग बेरीकेटिंग होने से पहले भरथना चले गए थे। इनके वापस आने पर इन्हें भी क्वारंटीन कर दिया गया। गांव के लोग इस गंभीर संक्रमण से डरे हुए हैं यही कारण है कि वह स्वयं ही घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं।