Etawah News :पिछले एक माह से राशन ना लेने राशनकार्ड धारी अपात्र घोषित

मनोज कुमार राजौरिया इटावा: ब्लाक क्षेत्र में पात्र नहीं होने पर भी शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए राशनकार्ड बनवाने वालों की शासन प्रशासन ने छटनी शुरू कर दी है। इनमें से कई राशन कार्ड धारक ऐसे हैं जिन्होंने महीनों से राशन नहीं लिया है। प्रशासन इन सभी राशन कार्डों को फर्जी मान रहा है। जिसपर इन सभी राशन कार्डों को निरस्त कर पात्रों को जोड़ने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
ताखा तहसील क्षेत्र में ऐसे ही 1047 परिवारों को अपात्र मानते हुए उनके राशन कार्ड निरस्त कर दिए हैं। इन सभी राशन कार्डों में कुल 2 हजार 800 यूनिट दर्ज थे। प्रशासन का मानना है कि सभी राशनकार्ड फर्जी हैं। इन राशनकार्डों को निरस्त करने के साथ ही तेजी के साथ पात्रों की सूची बनाई जाने लगी है जिससे इस महामारी के दोर में जरूरतमंदों को राशन मिल सके। तहसील क्षेत्र में कुल 57 डीलर राशन वितरण के लिए नियुक्त किए गए हैं। इन सभी के पास से उन राशनकार्ड धारकों की सूची मांगी गई थी जिन्होंने पिछले पांच माह से ईपॉज मशीन पर न तो अंगूठा लगाया और न ही राशन ही प्राप्त किया।
एसडीएम नंद प्रकाश मौर्य ने बताया कि सभी ग्राम प्रधान और सचिव को यह निर्देश दे दिए गए हैं कि वह अपने अपने क्षेत्र में पात्रों का तेजी के साथ चयन करें और उनके नए राशन कार्ड बनवाएं जिससे उन्हें अगले माह से ही राशन मिलना शुरू हो सके



