मनोज कुमार राजौरिया : इटावा जनपद में निमोनिया बीमारी की शिकायत के बाद सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती हुए कोतवाली इलाके के रामजंग निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु, जिला प्रशासन ने मौत की जानकारी ली तो ज्ञात हुआ कि व्यक्ति पहले से ही कोरोना संक्रमित था,
एसडीएम सिद्धार्थ ने बताया कि कोरोना संक्रमित की मौत के बाद में इटावा में एक हॉटस्पॉट और बनेगा ।
आज मृतक का कोरोना संक्रमित पाए जाने से उसे परिवार के दो सदस्यों की मौजूदगी में पूर्ण सुरक्षा के साथ शाम को दफनाया गया ।
इटावा तहसील के कुल हॉटस्पॉट
(1)कबीरगंज थाना कोतवाली ,इटावा नगर पालिका।
(2)साबितगंज थाना कोतवाली ,इटावा पालिका।
(3)छिपैटी थाना कोतवाली ,इटावा नगर पालिका।
(4)गांधी नगर,थाना फ़्रेंड्स कॉलोनी ,इटावा नगर पालिका।
(5)कमला कॉलोनी,पक्काबाग,थाना फ़्रेंड्स कॉलोनी ,इटावा नगर पालिका।
(6)ग्राम कंठगवा,थाना इकदिल,ब्लॉक बढ़पुरा।
(7)ग्राम जग्गनाथपुर, सरसई हेलु, थाना चौबिया, ब्लॉक बसरेहर।
नया हॉटस्पॉट बना
(8)रामगंज थाना कोतवाली, इटावा नगर पालिका।
उक्त क्षेत्रों से कोई व्यक्ति बाहर नहीं जायेगा और न ही अंदर आएगा। केवल मेडिकल स्टाफ़, सफाईकर्मी और आवश्यक वस्तुयों की होम डिलीवरी मान्य होगी। इमरजेंसी मेडिकल आवश्यकता भी मान्य होगी