Breaking Newsइटावाउतरप्रदेशकरियर & जॉब
Etawah News : भरथना में व्यापारियों ने पुलिस को सम्मानित कर दिए उपहार

संवाददाता महेंद्र बाबू : कोरोना महामारी के बीच लोगों को सुरक्षित रखने के लिए दिनरात सड़क पर डयूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को व्यापारियों ने स्वागत किया।
कस्बा के जवाहर रोड स्थित पुलिस चौकी परिसर में समाजसेवी प्रेमचन्द्र पोरवाल, पवन पोरवाल, किशन चन्द, अमित गुप्ता, ज्ञानप्रकाश पोरवाल, विपिन पोरवाल ने थाना प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही, चौकी इंचार्ज राजेन्द्र सिंह, एसआई श्रीकृष्ण सहित सभीा पुलिसकर्मियों का माल्यार्पण कर उन्हें उपहार भेंटकर सम्मानित किया।