इटावा एसबीआई के 10 कर्मचारियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, बैंक परिसर 23 अगस्त तक बंद

मनोज कुमार राजौरिया इटावा। स्टेट बैंक आफ इंडिया इटावा मुख्य शाखा (शास्त्री चौराहा) में कार्यरत एक साथ दस अधिकारियों/कर्मचारियों के कोरोना पोजिटिव निकलने से अब बैंक 24 अगस्त को खुलेगी।
आज कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट में स्टेट बैंक आफ इंडिया इटावा मुख्य शाखा (शास्त्री चौराहा) के भवन में कार्यरत एक साथ दस अधिकारियों/कर्मचारियों के कोरोना पोजिटिव निकल आने से अफरातफरी का माहौल बन गया जिला प्रशासन द्वारा स्टेट बैंक आफ इंडिया की मुख्य शाखा भवन को पूरी तरह सैनेटाइज करने का कार्य एसडीएम सदर सिद्धार्थ की देख रेख में नगरपालिका इटावा की टीम द्वारा आज किया गया है।
स्टेट बैंक आफ इंडिया की शास्त्री चौराहा स्थित मुख्य शाखा भवन में बुधवार को शाम तक सैनेटाइजेशन प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद-अगले 48 घंटे भवन बंद रहने के कारण स्टेट बैंक आफ इंडिया इटावा की मुख्य शाखा बृहस्पतिवार व शुक्रवार को बंद रहेगी। इसी क्रम में 22 अगस्त को चौथे शनिवार की वजह से छुट्टी होने के कारण ग्राहकों के लिये सोमवार दिनांक 24 अगस्त से कामकाज शुरू होगा।