Uttar Pradesh : इटावा पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तो को 01 कार व 01 अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार

मनोज कुमार राजौरिया इटावा: अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन में एवं क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर के नेतृत्व में थाना बलरई पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तो को 01 अवैध असलहा व 01 कार सहित किया गिरफ्तार ।
★ दिनाकं 23.06.2020 की रात्रि को थाना बलरई पुलिस द्वारा तिजौरा चौराहे पर संदग्धि व्यक्ति/वाहन चेकिंग की जा रही थी तभी नगला खंगर की तरफ से एक सफेद रंग की कार आती हुयी दिखायी दी जोकि पुलिस टीम को चेकिंग करता हुया देख कार चालक द्वारा कार को पीछे मोडकर भागने का प्रयास किया गया । जिसे संदग्धि प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए पीछा करके घेरकर पकड लिया गया । पुलिस टीम द्वारा पकडे गये व्यक्तियो से कार के जरूरी प्रपत्र मांगने पर वह प्रपत्र दिखाने में असमर्थ रहे एवं पुलिस टीम द्वारा उनकी तलाशी ली गयी तो उनके पास से 01 अवैध तंमचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस , 01 चाकू नाजायज बरामद किया गया ।
★ गिरफ्तार अभियुक्त
1.सुखबीर उर्फ सोनवीर पुत्र रमेश चन्द्र जाटव निवासी जगजीवन नगर सैलई थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद
2. जबर सिंह पुत्र श्याम सिहं जाटव निवासी बहोरीपुर थाना बलरई जनपद इटावा