Etawah News: Youth dies after being hit by trainCREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), quality = 90
ब्यूरो संवाददाता
इटावा/जसवंतनगर: दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग की अप लाइन पर अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना पॉइंट मेन दिलीप कुमार द्वारा दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवाया है।
इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया कि रेलवे स्टेशन से कुछ दूर आगे गांव रतनगढ़ के निकट गेट संख्या 34 सी के खंबा नम्बर 1171 के 2 और 4 के मध्य एक 25 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति के रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना मिली तो वहां पहुंचै एसआई कपिल चौधरी व भगवान सिंह, कांस्टेबल अरुण कुमार होमगार्ड अमरचंद ने मृतक के शव के शिनाख्त कराने की कोशिश की किंतु नहीं हो सकी।