Etawah News: युवक ने संदिग्ध परिस्थिति में फांसी लगाकर की आत्महत्या

संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: कस्बे के कोठी कैस्त स्थित एक युवक ने संदिग्ध परिस्थिति फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार 35 वर्षीय अमित कुमार पांडेय पुत्र ओमप्रकाश पांडेय निवासी कोठी कैस्त जो कि संविदा पर बिजली विभाग जुगौरा बिद्युत फिटर में लाइन मैन के पद पर कार्यरत था। भाई सैंडी पांडे ने बताया कि बड़ा भाई अमित कुमार पांडेय की बिजली विभाग से करीब पांच माह पहले किसी कारण निकाल दिया गया था तभी से वह तनाव में रहने लगा था।
शनिवार की रात अपने घर में ऊपरी मंजिल के कमरे में सोने गया था। जब रविवार सुबह 10 बजे के बाद तक नीचे नहीं लौटा तो परिजनों के अनुसार उन्होंने ऊपर जाकर दरवाजा खटखटाया तो कोई प्रक्रिया न मिलने पर देर सुबह परिजनों को मृत होने का पता लगा तो घर में कोहराम मच गया। अमित के पिता ओमप्रकाश पाण्डे किसी काम से आगरा गये हुए है।
मृतक अमित कुमार पाण्डेय की शादी दो वर्ष पूर्व खर्रुखाबाद से पल्लवी देवी से हुई थी जिनका एक छ: माह का अबोध बालक अयान व परिवार को रोता बिलखता छोड़ गया। विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी ए के सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है बाहर से लौटने पर संभव मदद दिलाने का प्रयास करेंगे।