Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News : 14 बर्ष बाद युवक को मिला उसका परिवार

संवाददाता रिषीपाल सिंह। इटावा आज एक परिवार 14 बर्ष पहले जुदा हुए अपने परिवार के सदस्य से मिलकर भावुक हो गए, लगभग 14 बर्ष पूर्व मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक नेकराम उर्फ बल्लू पुत्र छेदा लाल निवासी नगला जमुना थाना अछल्दा जनपद औरैया जिसकी उम्र करीब 32 वर्ष घर से चला गया था, जो कि इधर उधर रास्तो पर भटकता रहता था एक दिन वह भटकता हुआ नगला विष्णु थाना बलरई जनपद इटावा मे आ गया। जंहा अरविंद राजपूत पुत्र महावीर निवासी नगला विष्णु थाना बलरई जनपद इटावा ने अपने पास रख लिया और उसको करीब 9 माह से अपने पास ही रखकर उसके खाने पीने व सभी जरूरतों का ध्यान रख रहे थे।

Etawah News

आज दिनांक 14.08.2020 को थाना बलरई पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को गुमसुदगी की पहचान करा कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया इस कार्य के लिए बल्लू के परिजनों ने अरविंद के द्वारा किये गए इस कार्य की सराहना की तथा उनको धन्यवाद देते हुए भावुक हो गए वही दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन को भी धन्यवाद दिया तथा थाना बलरई पुलिस की दिल से प्रशंसा की, और आगे से अपने परिवार के सदस्य का पूरा ख्याल रखने का प्रण किया।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स