Etawah News: जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान पखवाडा की कार्यशाला का आयोजन किया गया

सह संपादक मनोज कुमार राजौरिया
इटावा: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा अगले 15 दिनों के लिए (10 मार्च से 24 मार्च 2021 तक) आयुष्मान पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है, जिसके तहत नि: शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हे। योगी आदित्यनाथ सरकार उत्तर प्रदेश में सभी ग्राम पंचायतों में आयुष्मान कार्ड वितरण के लिए कैंप आयोजित कर रही है। आयुष्मान भारत पखवाडा की कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को सीएससी ई-गवर्नेन्स द्वारा सीएमओ कार्यालय के बैठक हाल में किया गया। कार्यशाला में जनपद के लगभग 50 ग्राम स्तरीय उद्यमियों (वीएलई) शामिल हुए। उन्हें योजना के तहत लाभार्थियों के पंजीकरण आदि की जानकारी दी गयी।
बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री एन एस तोमर जी ने की, उन्होंने ने सीएससी संचालकों को आयुष्मान भारत योजना के बारे में नए रोस्टर के अनुसार कार्य करने की योजना बताई। आयुष्मान भारत देश के प्रधानमंत्री की एक महत्वाकांक्षी योजना है और इसे हर हाल में गरीब आम जनमानस तक सीएससी के माध्यम से पहुंचाना है। प्रदेश में लगभग एक करोड़ से ज्यादा गरीब परिवारों को इस योजना का लाभ पहुंचाना है ताकि गरीब जनता अपना उपचार बेहतर निजी एवं सरकारी अस्पतालों में निशुल्क हो सकें। योजना के लाभार्थी परिवार के पांच लाख रूपया वार्षिक इलाज खर्च सरकार वहन करेगी। यह योजना गरीबों और आर्थिक रूप से पिछड़ों के लिये एक बड़ी मदद साबित होगी।
जिला प्रवन्धक आकाश सोनी ने सीएससी संचालको को पोर्टल पर लाभार्थियों का पंजीकरण करना, दस्तावेजों का सत्यापन व परिवार के सदस्यों को जोड़ने के बारे में विस्तार से चर्चा की, सीएससी संचालकों को इस योजना में काम करने के लिए जरूरी उपकरणों एवं तकनीकी सहायता के बारे में प्रशिक्षित किया गया। सभी ग्रामों में नई रोस्टर के अनुसार सभी ग्राम पंचायतों में आयुष्मान भारत के कैंपो का आयोजन किया जा रहा है। आगे बताया कि प्रत्येक सीएससी संचालक को नियुक्त ग्राम पंचायत में ही कैम्प लगाने है, उन्होंने कार्यशाला के अन्त में सीएससी की ओर से संचालित अन्य योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान, बिजली विभाग की एक मुश्त जमा योजना, वाई-फाई चौपाल, दिव्यांग कौशल विकास, ई डिस्ट्रिक्ट आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला में चिकित्सा विभाग के अन्य अधिकारीगणों के साथ सीएससी संचालक मनोज कुमार राजौरिया, दिलीप सोनी, सूर्या, विकास, एवं जनपद के सभी ब्लॉकों से आये वीएलई उपस्थित रहे।