आशीष कुमार
इटावा: जसवंतनगर बेटी पैदा होने से व्यथित बहू ने नहर में कूदकर जान देने की कोशिश की जिसे उसके साथ दवा दिलाने आई सास सहित आसपास के लोगों व पुलिस ने बचा लिया।
घटना प्रातः 11 बजे के आसपास की है जब बलरई थाना क्षेत्र के गांव नगला विशुन के रहने वाले विष्णु पुत्र सुखबीर की 20 वर्षीय पत्नी भावना ने विकासनगर बलरई सेंट्रल बैंक के सामने भोगनीपुर नहर में कूदकर आत्महत्या की कोशिश की। जैसे ही महिला ने आत्महत्या के उद्देश्य से नहर में छलांग लगाई वैसे ही साथ आई उसकी सास पुष्पा देवी ने भी उसको बचाने के लिए नहर में छलाँग दी। वहां नहर किनारे से पड़े हुए शीशम के पेड़ के सहारे नहर में सास ने अपनी बहू भावना को पकड़ लिया। आसपास कि लोगों और ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से बहू भावना को नहर से बाहर निकाला जिससे उसकी जान बच गई। वह बार-बार मरने की बात दोहरा रही थी किसी तरह लोगों ने समझा-बुझाकर उसे शांत कराया।
सास पुष्पा देवी पत्नी रामवीर सिंह ने बताया कि उनकी बहू ने 10 दिन पूर्व अपनी पहली संतान के रूप में एक लड़की को जन्म दिया है तभी से वह तनाव में है। उसकी तबीयत ठीक ना होने पर दवा दिलाने के लिए एक डॉक्टर के पास लेकर आए थे इसी दौरान बहू ने नहर में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। घटना की जानकारी होने पर बलरई थानाध्यक्ष मुकेश बाबू चौहान उपनिरीक्षक सनत कुमार व अरुण कुमार, महिला कांस्टेबल पारुल, कान्ति, करुणा मौके पर पहुंचे और जानकारी हासिल की।