Etawah News : रिपोर्ट नेगेटिव आने पर, आइसोलेशन से होम क्वारंटीन किए गए सभी लोग

मनोज कुमार राजौरिया : जमातियों के सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद इन्हें जिला अस्पताल के आइसोलेशन से होम क्वारंटीन किया गया है। जिन 14 लोगों के सैम्पल जांच के लिए गए थे। उनमें से एक युवक पहले से ही होम क्वारंटीन में है और बाकी के 13 लोगों को शुक्रवार की दोपहर बाद एम्बुलेंस से उनके घरों में भेजा गया और सभी को 14 दिनों तक होम क्वारंटीन में रहने के सख्त निर्देश दिए गए।
दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने वाले एक दर्जन जमाती चितभवन गांव की मस्जिद में आकर रुके थे। इनके सम्पर्क में इस गांव के दस लोगों के अलावा शहर के भी दो लोग आए थे। इन सभी को मंगलवार को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था और उसी दिन सभी के सैम्पल जांच के लिए सैफई मेडिकल युनिवर्सिटी भेजे गए थे। गुरुवार की देर शाम इन सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली थी। शुक्रवार को सभी लोगों की फिर से जांच पड़ताल करने के बाद उन्हें एम्बुलेंस से उनके घरों तक भेजा गया और होम क्वारंटीन में रहने के सख्त निर्देश भी दिए। इन सभी के जाने के बाद वर्न यूनिट में बना आइसोलेशन वार्ड जो अभी तक फुल चल रहा था। वह अब खाली हो गया है।