Etawah News: गेंहू खरीद केंद्र का कांग्रेसियों ने किया घिराव

संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा :– उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी गेहूं खरीद केंद्रों को 15 जून से 22 जून तक समय बढ़ाया गया था लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को धोखा देने का काम किया है 15 जून से उत्तर प्रदेश गेहूं खरीद केंद्रों की आई-डी ब्लॉक कर दी गई तथा वारदाना भी नहीं पहुंचाया गया है 15 जून से लेकर 22 जून तक किसी भी सरकारी खरीद केंद्र पर एक दाना गेहूं खरीद नहीं की गई किसान अपना गेहूं मंडियों में 1415 ₹ प्रति कुंतल बेचने को मजबूर हो गया किसान विरोधी नीति भाजपा की आज उजागर हो गई सरकार किस कदर छलावा करती है किसानों के साथ जिसका जीता जागता उदाहरण आज सहकारी संघ बसरेहर पर विकासखंड बसरेहर के तमाम सरकारी खरीद केंद्रों पर 15 जून से ही ताला डाल दिया गया आज अंतिम दिन 22 जून को भी किसान
सरकारी गेहूं खरीद केंद्रों पर चक्कर काट रहे हैं इसी संदर्भ में कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव जिला उपाध्यक्ष रामकुमार सविता जिला महासचिव अरुण कुमार यादव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मेहरबान सिंह यादव जिला सचिव प्रेम कांत यादव जिला सचिव बजेदार खा धीरेंद्र यादव दर्शन सिंह पाल फिरोज कुमार आदि ने केंद्र व प्रदेश सरकार की किसान विरोधी नीति की आलोचना की वही सहकारी समितियां तथा सहकारी संघ बसरेहर के खरीद केंद्र प्रभारियों ने अपना रोना रोते हुए बताया कि किसान हमसे झगड़ा करने पर उतारू है हम से बुरीभली कहते हैं लेकिन हम मजबूर हैं हम कर भी क्या सकते हैं आज कांग्रेस के तमाम पदाधिकारियों ने बसरेहर सरकारी गेहूं खरीद केंद्रों पर पहुंच कर देखा तो 15 जून से कई गेहूं खरीद केंद्र बंद पड़े हुए हैं या फिर उन पर ताला लगा हुआ है केंद्र प्रभारी ने जारी दिशानिर्देश को भी कांग्रेस नेताओं के सामने रखा बताया कि ऊपर के निर्देशों के अनुसार ही हम कार्य कर सकते हैं किसान कितना भी हमसे बुरा भला कहे हमारी मजबूरियां हैं हम सरकार के नौकर हैं इसलिए हम मजबूर हैं और किसानो की गालियां खा रहे हैं। किसानों की मांग है कि उनका अनाज उनके नजदीकी खरीद केंद्र पर खरीदा जाए। जिसका समर्थन कांग्रेसी भी पूरे जोश में कर रहे है।