Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News : पक्षियों के लिए की गयी पानी की व्यवस्था

मनोज कुमार राजौरिया इटावा : गर्मी के इस मौसम में पक्षी प्यास से परेशान न हों इसके लिए पानी की व्यवस्था करने की मुहिम शुरू की गई है। पक्षियों के लिए मिट्टी के बर्तनों में पानी भरकर रखा जा रहा है तथा लोगों से भी अपील की जा रही है वे अपने घर की बालकनी में छत पर छाया में मिट्टी के बर्तनों में पक्षियों के लिए पानी रखें।
भूमिजा फाउंडेशन के सचिव रवीन्द्र चौहान ने यह पहल की है। सदर विधायक सरिता भदौरिया ने इसका शुभारम्भ किया और सभी से पक्षियों के लिए पानी रखने की अपील की। इन दिनों गर्मी की शुरूआत हो गई है इसके चलते पक्षियों के सामने पानी का संकट उत्पन्न हो गया है। इसलिए उन्होने परिन्दों को बचाने के लिए यह मुहिम शुरू की है। कुछ लोगों को मिट्टी के बर्तन भी इस मकसद से दिए गए हैं कि वे अपने घरों के बाहर इनमें पानी भरकर रखें।