Etawah News : राम कुमार सविता को जिला उपाध्यक्ष बनाये जाने पर ग्रामीणों ने किया सम्मानित

रिषीपाल सिंह इटावा। कस्बा बसरेहर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिशुनपुर लोहरई में जिला कांग्रेस कमेटी इटावा में जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बनाए गए रामकुमार सविता को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रतीक चिन्ह अनु वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। वही सविता जी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा बम्बा की टूटी पुलिया का भी निरीक्षण किया औऱ किसानों को आस्वाशन दिया कि वह किसानों की पूरी मदद करेंगे।
श्रीमती प्रियंका गांधी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी ने जो जिला कांग्रेस कमेटी इटावा घोषित की है वास्तव में एक सराहनीय कमेटी घोषित की गई जो जिम्मेदारी हमारे कांग्रेसी पदाधिकारियों द्वारा रामकुमार सविता को दी गई है, मुझे उम्मीद है जिस तरीके से वह समाज के व्यक्तियों के संपर्क में है इसमें और वृद्धि करेंगे विकासखंड बसरेहर व जनपद इटावा की कांग्रेसी स्थानीय जन समस्याएं तथा आम जनता की समस्याओं को लेकर कांग्रेस को मजबूत करेंगे इस अवसर पर श्री राम कुमार सविता ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपके द्वारा जो समान मुझे दिया गया वह इस सम्मान को कभी कमजोर नहीं होने देंगे। कांग्रेस संगठन जनपद इटावा और उत्तर प्रदेश तक मजबूती से आपके साथ हैं आपकी जन समस्याएं आपके दुख, मुसीबत में जिस तरीके से हम सब लोग कांग्रेसी जन सदैव आपके संपर्क में रहते है। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष रामकुमार सविता सरकार की नीतियों की भी आलोचना की उन्होंने कहा की 2022 में किसान की आय दोगुनी होगी यह केंद्र सरकार की घोषणा थी किसान मजबूर है, खून के आंसू रो रहा है बिजली का संकट उत्तर प्रदेश में किसानों पर हावी होता चला जा रहा है नहर और बंबा सूखे पड़े हुए हैं बरसात भी हो नहीं रही वही डीजल की महंगाई, मक्का की फसल आज कौड़ियों के भाव बिक रही है 22 सो रुपए बिकने वाली मक्का ₹800 कुंटल बिक रही है वही उत्तर प्रदेश की सरकार ने धान के निर्धारित मूल्य पर खरीदने का वादा किया है उसका हाल भी अगर मक्का जैसा हुआ तो किसान अभी खून के आंसू बहा रहा है वह मौत को गले लगाने पर मजबूर हो जाएगा छूट के छल और कपट की सरकारें किसानों को मजदूरों को कुछ नहीं दे सकती, श्री ठाकुर राम प्रताप सिंह, महेश, नरेश, कमलेश, विमलेश सहित दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रामकुमार सविता अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब कांग्रेस की ही सरकार बनवाने का संकल्प लिया और आगे आने वाले समय में कांग्रेस की ही सरकार बनाएंगे।