Etawah News: हाईवे को पार करने की कोशिश में आए दिन दुर्घटना का शिकार हो जाते है ग्रामीण।

संवाददाता आशीष कुमार
इटावा ।जसवंतनगर मलाजनी चौराहे पर हाईवे पार कर रहा न.भिखन गांव का बाइक सवार युवक इटावा की ओर से आ रही बाइक से टकराकर बुरी तरह घायल हो गया जिसका जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि यहां हाईवे के दोनों ओर बसे तमाम गांव के लोग दूसरी ओर जाने के लिए लगभग तीन किलोमीटर का चक्कर लगाते हैं कुछ लोग इससे बचने के लिए अक्सर सीधे हाईवे को पार करने की कोशिश में आए दिन दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। इसलिए यहां बड़ा चौराहा बनाए जाने की मांग लगातार जारी है। नगला भिखन निवासी 26 वर्षीय विपिन कुमार शाक्य पुत्र प्रेम चंद्र शाक्य अपने गांव में अपनी परचून की दुकान किए हुए है। वह दुकान का सामान लेने के लिए बाइक से कस्बे में आया हुआ था जैसे ही वह देर शाम के आसपास वापस हुआ और चौराहे को पार करने की कोशिश की तभी इटावा की ओर से तेज गति से आ रही एक बाइक ने टक्कर मार दी जिस के परिणाम स्वरूप वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने विपिन को घायलावस्था में किसी तरह जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां उपचार जारी है।