Etawah News: Villagers accused employment servant of grabbing wages
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: ताखा तहसील के गांव संतोषपुर के ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम रोजगार सेवक द्वारा उनकी मजदूरी का पैसा नहीं दिया जा रहा है, जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने मनरेगा में काम करने पर मजदूरी का पैसे न मिलने पर भड़के। जिसको को लेकर ग्रामीणों ने रोजगार सेवक को हटाने की मांग की।
ग्रामीणों ने ग्राम सेवक पर मनरेगा में काम कर रहे मजदूरों को पैसे न देने का आरोप लगाया। उनके मुताबिक वह अपने परिवार के लोगों के खाते में पैसे डलवा लेता है। ग्रामीणों द्वारा पैसा कम मिलने और न मिलने की बात कहने पर रोजगार सेवक भोजराज ग्रामीणों से कहता है कि कहीं भी शिकायत करो मेरा कुछ नहीं होगा मैं सब अधिकारियों को पैसे देता हूं। और इतना ही नहीं खोज ग्रामीणों ने बताया रोजगार सेवक भोजराज औने पौने दाम मजदूरों को देता है।
ग्रामीणों ने मंगलवार को ग्रामसेवक के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए बताया कि ग्राम सेवक द्वारा हमारी मजदूरी नहीं दी गई ,जिसकी शिकायत हमारे द्वारा कई बार समाधान दिवस में शिकायत की जा चुकी है और कहीं कहीं तो हमारी शिकायतो पर ब्लाक अधिकारी और बाबू हमें ही डांट कर भगा देते हैं , लेकिन हमारी न तो हमारी कोई सुनवाई होती है और ही कोई अधिकारी हमसे संपर्क करता है । ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि, ग्राम सेवक ने मनरेगा में काम कराया था, लेकिन मनरेगा काम के पैसे नहीं मिले।