Etawah News: थाना वैदपुरा पुलिस ने चलाया वाहन व मास्क चैकिंग अभियान

संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा/वैदपुरा: सम्पूर्ण भारत इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है तथा 24 मई 2021 तक संपूर्ण लॉक डाउन चल रहा है जो कि 17 अप्रैल से कई बार आगे बढ़ाया जा चुका है और भी आगे बढ़ाया जा सकता है तथा सुबह शाम दैनिक उपयोगी वस्तुओं से संबंधित कुछ दुकाने खोली जा रही हैं तथा आम जनमानस को दैनिक उपयोगी वस्तुओं की खरीद के लिए छूट प्रदान की गई है वही आज वैदपुरा थाना पुलिस ने वाहन व मास्क चेकिंग अभियान चलाया।

चैकिंग अभियान में उपस्थित एस आई प्रशांत कुमार जी ने जनवाद टाइम्स से हुई बातचीत में बताया कि अधिकांश लोग कानून का पालन करते दिखाई दे रहे है तथा कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के नही दिखाई दिया जो लोग कानून का पालन करते नही दिखे तो उनको हिदाहत देकर व प्यार से कोरोना महामारी के बारे में समझाकर छोड दिया गया। कोरोना महामारी के दौर में पुलिस प्रशासन व डॉक्टर जिस तरह से आम जनता की सेवा में तत्पर है उसको शब्दो मे वयां नही किया जा सकता है।




