Etawah News: जिले के तेज तरार्एर सएसपी आकाश तोमर को उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल ने किया सम्मानित

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा : इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस, कार्यालय पहुंचकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सम्मानित किया गया जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की कार्यशैली के परिणामस्वरूप जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढ हुई है एवं जनपद में भयमुक्त वातावरण बना है। व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर को सम्मानित करते हुए बताया गया विगत वर्ष में जनपद के व्यापारियों के साथ किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है तथा बाजार से वाहन चोरी की घटनाओं पर काफी अंकुश लगा है जिससे वाहन चोरी की घटनाओं में 80 प्रतिशत तक की कमी आयी है तथा शहर में महिलाओं के साथ छिनैती आदि प्रकार की घटनाओं पर अकुश लगाने के लिये जनपदीय पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गयी है। जिससे बाजारों का माहौल भय मुक्त हुआ है जिससे देर रात्रि तक बाजार में महिला और बच्चों की चहलकदमी बनी रहती है। जिसकी सराहना जनपद के व्यापारियों तथा जनपद वासियों द्वारा की जा रही है।