Etawah News : संतोष पुरा के कोरोना संक्रमित की केस हिस्ट्री बिगाड़ सकती है जिले की हालात

मनोज कुमार राजौरिया इटावा: 11 मई को स्पेशल श्रमिक साबरमती एक्सप्रेस से आए प्रवासियों में संतोषपुरा गांव का एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित निकला था। उसको सैफई में भर्ती करा दिया गया। इसके बाद पूरे गांव में सेनेटाइज का काम शुरू कर दिया गया। गुरुवार को गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने गांव को सेनेटाइजर किया। साथ ही गांव के तीनों रास्तों को सील कर दिया गया। सभी रास्तों में बेरीकेटिंग करके पुलिस तैनात की गई है।
एसडीएम इंद्रजीत सिंह ने गांव में किए जा रहे कार्यों को देखा और दिशा निर्देश दिए। गांव में गुरुवार को खण्ड विकास अधिकारी महेवा सतीश चंद्र पांडेय, एडीओ पंचायत श्याम वरन सिंह राजपूत, कानूगो छोटे लाल, लेखपाल संजय कुमार पूरे दिन डेरा डाले रहे। वहीं महेवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ यतेंद्र राजपूत, डॉ नीलिमा राजपूत अपनी टीम के साथ संतोषपुरा गांव के लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की।
★ भरथना के ग्राम संतोषपुरा में अहमदाबाद से आये व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन के रडार पर है। गुरुवार को पूरे दिन गांव के लोगों का परीक्षण किया गया और पूरे गांव में सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया। साथ ही गांव को सील किया गया।
★ अहमदाबाद से आकर कई जगह कोरोना संक्रमित
अहमदाबाद से आया संतोषपुरा गांव का कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति दो दिन में उरेंग गांव के बाजार में भी गया और शेविंग कराई। साथ ही बैंक भी गया और एटीएम से रुपए भी निकाले। उसकी ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी लेकर अधिकारी उसके संपर्क वालों के भी सैंपल भी ले रहे हैं।