Etawah News : डाक विभाग ने शुरू की मोबाइल बैंकिग वैन सेवा, डी एम ने किया हरि झंडी दिखा रवाना

संवाददाता दिलीप कुमार : लोग लॉकडाउन में अपने घरों में ही रहें और बैंकों में भीड़ न बढ़े इस मकसद को लेकर डाक विभाग ने मोबाइल बैंकिग सेवा शुरू की है। यह मोबाइल वैन सभी स्थानों पर जाएगी। डीएम जेबी सिंह ने गुरूवार को कचहरी परिसर से इस वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इसके साथ ही मोबाइल बैंकिंग का कार्य भी शुरू हो गया है। डाक अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि उपभोक्ता का खाता किसी भी बैंक का हो, यह मोबाइल बैन घर घर जाएगी और आधारकार्ड की मदद से उपभोक्ता अपनी रकम की निकासी घर पर ही कर सकता है। एक दिन में दस हजार रूपए तक की रकम की निकासी की जा सकती है। रकम निकासी से पहले उपभोक्ताओ के हाथों तथा मशीन को सेनेटाइज्ड किया जाएगा इसकी व्यवस्था वैन में की गई है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जाएगा। इस मौके पर सीडीओ डा. राजा गणपति आर, डाक विभाग के ऋषिराज, प्रदीप कुमार, आशुतोष त्रिवेदी, अजय दुबे, सुरेश चन्द यादव, आशीष जोशी मौजूद रहे।