Etawah News: उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए पैदल मार्च निकाला

संवाददाता: महेश कुमार
इटावा : आज जनपद इटावा के सदर तहसील के अंतर्गत नुमाइश चौराहे से संयुक्त संघर्ष संचालन समिति ने आज पुरानी पेंशन बहाली के अभियान के अंतर्गत पैदल मार्च निकाला। यह पैदल मार्ग नुमाइश चौराहा, एसएसपी चौराहा ,और डीएम चौराहा होता हुआ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचा। जहां पर उन्होंने अपनी 18 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला कलेक्ट्रेट में सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।
उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग रखी और वहीं सरकार द्वारा बंद किए गए महंगाई भत्ते को दोबारा देने की मांग भी की। पैदल मार्च कर्मचारियों, शिक्षकों व अधिकारियों ने पुरानी पेंशन बहाल करो, तुम्हें पुरानी हमें नई नहीं चलेगा नहीं चलेगा, एक देश दो विधान नहीं चलेगा नहीं चलेगा, पेंशन हक है हमारा हम इसे लेकर रहेंगे तथा बुढ़ापे की लाठी मत छीनो हमें भी बुढ़ापे में जीने दो आदि नारे लगा रहे थे।