मनोज कुमार राजौरिया : इटावा के एसएसपी आकाश तोमर ने शनिवार की सुबह प्रशासन के पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए सस्पेन्ड पुलिश कर्मियों के नाम :
SI संजय सिंह पीएस बकेवर
एसआई गंगासागर पीएस चौबिया
एसआई एमडी शकील पीएस कोतवाली
एचसीपी ट्रैफिक प्रमोद कुमार
सीटी उदय सिंह पुलिस लाइंस
इन पुलिस कर्मियों को ससपेंड करने के साथ साथ इन सभी पर विभागीय जांच के भी आदेश जारी किये गए।

एसएसपी जी ने बताया की ये सभी पुलिसकर्मी अपने अपने संबंधित क्षेत्र में सख्ती के साथ लॉक डाउन का पालन नही करवा रहे थे तथा लॉक डाउन में गलत तरीके से माहौल बिगाड़ने व छूट देने के दोषी पाए गए है, होदेदार लोगो को गलत तरीके से छूट देते पाए गए।