Breaking Newsइटावाउतरप्रदेशस्वास्थ्य एवं विधि जगत

Etawah News : कोरोना सेम्पल कलेक्शन वैन को हरी झंडी दिखा कर गांवों के लिए किया रवाना

 

मनोज कुमार राजौरिया :  इटावा जिलालाधिकारी जे0बी0सिंह द्वारा कोरोना सैम्पल कलेक्शन वैन को हरी झण्डी दिखाकर विकास खण्ड जसवन्तनगर के ग्राम नगला भगत के लिए रवाना करते हुए कहा कि स्थानीय लोगो की जांच के लिए सैम्पल क्लेक्शन टीम को गांव में भेज दिया गया है टीम द्वारा गांव के लोगो का सर्वेक्षण किया जायेगा जो व्यक्ति कोरोना के सन्देह के घेरे में आये है, व जो लोग बाहर से आये है, उनका डॉक्टरों के माध्यम से परीक्षण व सेम्पल कलेक्ट करेगी। कलैक्ट सैम्पल को परीक्षण हेतु रिम्स सैफई भेजेगी।

जिलाधिकारी जनमानस से अपील की है कि सभी लोग इस विपदा की घड़ी में धैर्य से काम लेे और लाकडाउन का सख्ती से पालन करें, अपने घर पर सुरक्षित रहे, कोरोना वायरस से बचने का एक ही उपाय है कि सोशल डिस्टेसिंग का अवश्य पालन करें, तभी इस महामारी से बचा जा सकता है।

उन्होने लोगो से कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी करनी हो तो वह फोन नं0 05688-259697, मो.नं0 9045253394 पर सम्पर्क स्थापित कर सकता हैं, राशन के संबंध में फोन नं. 05688-259698 पर सम्पर्क कर सकता हैं, कृषि/दुग्ध संबंधी जानकारी फोन नं. 05688-250315 पर सम्पर्क कर एव भोजन /कम्युनिटी किचेन के संबंध में मो0 नं0 9454416444 पर सम्पर्क स्थापित कर की जा सकती है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स