मनोज कुमार राजौरिया । इटावा यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की कापियों के मूल्यांकन का कार्य गुरूवार को पूरा हो गया है। इस दौरान जिले के चार मूल्यांकन केन्द्रों पर 2 लाख 78 हजार 739 कापियों का मूल्यांकन किया गया।
यह कार्य दूसरी बार 12 मई को शुरू किया गया था और 25 मई तक सभी कापियों का मूल्यांकन होना था लेकिन चार दिन पहले ही मूल्यांकन का काम पूरा करा लिया गया है। यहां जीआईसी, जीजीआईसी , सनातन धर्म इंटर कालेज और इस्लामियां इंटर कालेज को मूल्यांकन केन्द्र बनाया गया था इनमें लगातार मूल्यांकन का कार्य होता रहा। संयुक्त निदेशक केके गुप्ता ने भी मूल्यांकन केन्द्रों का निरीक्षण किया था। डीआईओएस राजू राणा और एडीआईओएस डा. मुकेश यादव ने भी लगातार मूल्यांकन केन्द्रों का निरीक्षण किया। इन केन्द्रों पर सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई थी तथा परीक्षकों ने मास्क लगाकर व हैंड ग्लब्स पहनकर कापियों जांची। हालांकि18 मार्च से मूल्यांकन का कार्य शुरू करा दिया गया था लेकिन यह कार्य सिर्फदो दिन ही चला था। कोरोना संक्रमण के चलते सतर्कता बरतते हुए दो दिन बाद ही यह कार्य स्थगित कर दिया गया था।