Etawah News: 97 हजार शिक्षक भर्ती मांग पर बेरोजगारों ने निकाला पैदल मार्च

संवाददाता: महेश कुमार
इटावा: 97 हजार शिक्षकों की भर्ती की मांग को लेकर शुक्रवार को बीटीसी, बीएड प्रशिक्षुऑ ने शास्त्री चौराहे से डीएम आवास तक पैदल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया। बेरोजगारों ने चेतावनी दी है कि सरकार शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करें लेकिन कोई चुनावी लॉलीपॉप न दिखाएं। शुक्रवार को देर शाम 6 बजे बूंदाबादी और सर्द हवाएं में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं का हुजूम पैदल मार्च में पंहुचा । इनमें बीटीसी, बीएड प्रशिक्षु आदि शामिल थे।
उनकी मांग थी कि सरकार 97000 की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करें। प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने इस दौरान पैदल मार्च की अहुवाई कर रहे छात्र नेता ने कहा कि इस मांग को लेकर विगत 33 दिनों से सर्द मौसम के बीच अभ्यर्थी अनशनरत हैं लेकिन सरकार सुन नही रही है। लखनऊ में अगर प्रदर्शन करने अभ्यर्थी जाते हैं तो उन्हें लाठियों से पीटा जाता है लेकिन अब अभ्यर्थी आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। जब तक 97000 शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं हो जाता तब तक अभ्यर्थी शांत नहीं बैठेंगे।