Etawah News: गांव गाँव – पाँव पाँव अभियान के तहत जनसम्पर्क करके पार्टी की नीतियों को घर घर पहुँचाने का कार्य

आशीष कुमार इटावा । प्रगतिशील समाजदी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिवपाल सिंह यादव जी के निर्देशानुशार गाँव गाँव – पाँव पाँव अभियान में ब्लॉक प्रमुख अनुज मोंटी यादव के नेत्रत्व में ग्राम सिरसा, हरीनगर, सिरसा की मडैया ,कीर्तपुर, श्यामनगर, पीहरपुर, मडैला, खाकेबाग में जनसम्पर्क करके पार्टी की नीतियों को घर घर पहुँचाने का कार्य करते हुए। इस अभियान में प्रगतिशील समाजवादी अध्यक्ष के द्वारा निर्देशित पार्टी नीतियों को लोगों के बीच में ले जाना है और अपने आपको समाज में पहुंचाना भी है क्योंकि जब तक हर व्यक्ति के बारे में पता नहीं चलेगा कि कौन व्यक्ति क्या चाहता है।
पता चलेगा कि 2022 में किस प्रकार सरकार बनाएंगे। और वे एक सशक्त समाज का निर्माण करना चाहते हैं जिसमें गरीबी बेरोजगारी और भुखमरी ना हो प्रदेश का किसान मजबूत और सशक्त हो। पार्टी प्रमुख ने अपने नुमाइंदों से कहा है की आप गांव-गांव द्वार द्वार जाकर लोगों की दुख सुख के भागी बने और उनकी परेशानियों का हल निकाले और 2022 में सरकार की नीतियों के बारे में लोगों और जन जन तक पहुंचाएं प्रसापा कोअपनी सरकार बनानी है।