Etawah News: आजादी का अमृत महोत्सव समिति के तत्वाधान में कल निकलेगी तिरंगा यात्रा

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: आजादी का अमृत महोत्सव समिति ने कल 19 नवंबर को रानी लक्ष्मी बाई की जयंती के अवसर पर होने वाली तिरंगा यात्रा के संबंध में जानकारी दी और तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल होने का अनुरोध किया। देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले सभी शहीदों तथा स्वतंत्रता सेनानियों के साथ साथ रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के अवसर पर निकली जाएगी तिरंगा यात्रा।
संयोजक राजेश सिंह ने बताया कि सभी में देशभक्ति भावना जागृत हो,आज की युवा शक्ति अपने सही गौरवशाली इतिहास को जाने, स्वंत्रतता के अज्ञात नायक नायिकाओं की पहचान को जन जन तक पहुंचाने के लिए ये यात्रा हो रही है ये तिरंगा यात्रा टिक्सी टेंपल से 1 बजे शुरू होगी और छैराहा से रजागंज चौराहा से नौरंगाबाद चौराहा होते हुए शास्त्री चौराहे पर इसका समापन होगा।
बैठक में समिति अध्यक्ष डॉ राजेश त्रिपाठी, संयोजक राजेश सिंह, मीडिया प्रमुख मयंक सिंह भदौरिया व अन्य सदस्यगण रहे