इटावाउतरप्रदेशकरियर & जॉब

Etawah News : UERC ने जसवंतनगर के विद्यालयों के लिए यूनीफार्म का कपड़ा वितरण

UERC ने जसवंतनगर के विद्यालयों के लिए यूनीफार्म का कपड़ा वितरण

मनोज कुमार राजौरिया इटावा । नगर क्षेत्र में यूनीफार्म का कपड़ा आज जसवंतनगर ब्लाक की श्रीमती बीना शर्मा को प्रधानाध्यापिका श्रीमती अरुणा जी के द्वारा UERC से उपलब्ध कराया गया। जनपद के 1760 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 1 लाख 11 हजार बच्चों को यूनिफार्म वितरण की तैयारी शुरू कर दी गई है।

Etawah News

इस बार जिलाधिकारी जेबी सिंह और मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर के निर्देशन में महिलाओं को रोजगार देने के लिए पचास हजार यूनिफार्म को जनपद मे संचालित स्वयं सहायता समूह की दो हजार महिलाएं सिलेंगी, इसके लिए विभागीय निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

जनपद में स्वयं सहायता समूह की लगभग दो हजार महिलाओं को यूनिफार्म की सिलाई देकर उन्हें रोजगार दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन विद्यालयों की यूनिफार्म स्वयं सहायता समूह के द्वारा सिली जानी है, वह विद्यालय कपड़े की खरीद स्वयं करेंगे और कपड़े को स्वयं सहायता समूह या फिर राष्ट्रीय आजीविका मिशन के ब्लाक मुख्यालय पर जमा करेंगे। यदि स्वयं सहायता समूह को विद्यालय द्वारा कपड़ा दिया जाता है तब भी इसकी जानकारी समूह को ब्लाक मुख्यालय पर दर्ज करानी होगी। उन्होंने बताया सिलाई के दौरान शारीरिक दूरी का भी पूरा ध्यान रखा जाना है, इसलिए महिलाएं ग्रुप बनाकर सिलाई नहीं करेंगी बल्कि प्रत्येक समूह की महिलाएं आपस में काम बांटकर अपने घरों पर सिलाई करेंगी।

समूह में कपड़े की कटिग, सिलाई, काज, बटन की जिम्मेदारी आपस में बांट लेंगी। यदि कोई समूह एक साथ सिलाई करेगा तो चार पांच महिलाओं को ही एक साथ शारीरिक दूरी का पालन करते हुए काम करने की इजाजत होगी। क्योंकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए महिलाओं की सुरक्षा का ध्यान रखना भी आवश्यक है। प्रति यूनिफार्म 110 रुपये का भुगतान होगा उपायुक्त स्वत: रोजगार ने बताया कि महिलाओं को प्रति यूनिफार्म लगभग 110 रुपए से भुगतान किया जाना है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया जनपद में समूह से सिलाई के लिए पच्चीस हजार बच्चों की पचास हजार यूनिफार्म सिली जानी हैं कपड़े की गुणवत्ता परक खरीद विद्यालय प्रबंध समित द्वारा की जानी है। शासन के निर्देशानुसार अभी विद्यालयों में बच्चों को नहीं बुलाया जाना है, इसलिए सिली हुई यूनिफार्म बच्चे के माप के अनुसार उसके घर पहुंचाने में शिक्षक सहयोग करेंगे।

इस अवसर पर श्रीमती नीहारिका शुक्ला, ब्लाक मिशन प्रबंधक श्री मती रीनू ,श्री रणजीत सिंह जी उपस्थित रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स