मनोज कुमार राजौरिया : देश भर में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। यूपी के इटावा जिले में मंगलवार को दो और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। कोरोना पॉजिटिव महेवा ब्लॉक के उरेंग और पहाड़पुर के निवासी हैं। प्रशासन को सूचना मिलते ही तत्काल दोनो मरीजो को सैफई के पीजीआई में भर्ती करवाया गया तथा दोनों गाँव की 1 किलोमीटर की सीमाओं को सील करते हुए गांव को सेनेटाइज का कार्य प्रारंभ कर दिया गया, मरीजो के परिवार के व्यक्तियों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एक मरीज गुजरात से लौटा था। आज दो मरीजो के मिलते ही इटावा जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या छह हो गई है। इनमें पिछले दो मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव भी आई है जिससे जिले में अब एक्टिव केस मात्र चार ही हैं।