Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: पैसों को डबल करने का झांसा देकर धोखाधडी कर 12 लाख रुपयों का गबन करने वाले गिरोह के 02 सदस्य गिरफ्तार 

संवाददाता दिलीप कुमार

इटावा: आगामी त्यौहारो एवं त्रिस्तरीय पंचायती चुनावों को सकुशल संपन्न कराने एवं अपराध तथा आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी सैफई के नेतृत्व में थाना सैफई पुलिस द्वारा धोखाधडी कर 1200000 रुपयों का गबन करने वाले गिरोह के 02 सदस्यो को गिरफ्तार किया गया ।

दिनांक 08.03.2021 को थाना सैफई पर वादी आशुतोष पुत्र स्व0 राधाकृष्ण निवासी ग्राम अमरसीपुर थाना सैफई द्वारा सूचना दी गयी कि मेरे मौसी का लडके प्रशान्त कुमार को उसके दोस्त अवनीश कुमार के द्वारा मुझे व प्रशान्त को सुजीत कुमार निवासी गुडगांव हरियाणा व रंजीव शर्मा निवासी शिमला हिमाचल प्रदेश से मिलाया एवं उनके द्वारा हम दोनों को प्रलोभन दिया गया कि आप लोग 1600000 रुपए ट्विवटरी इन्फोटेक एजेंसी के खाता सं0 403605000233 जो आईसीआई बैंक दिल्ली में प्रोसिस फीस के नाम पर पैसें ट्रान्सफर कर दो उसके 02 महीनें बाद हम लोगो को 32 लाख रुपए शान्ति समाज समिति के माध्यम से प्राप्त हो जायेगे।
उन पर विश्वास करके मेरे द्वारा दिनाकं 15.02.2021 को भारतीय स्टेट बैंक सैफई से आरटीजीएस के माध्यम से ट्विवटरी इन्फोटेक में 10 लाख रुपए डाल दिए गए एवं मेरे मौसी के लडके प्रशान्त कुमार के द्वारा दिनांक 16.02.2021 को अपने एकाउण्ट से पैसे ट्रान्सफर कर दिए गए तथा दिनांक 16.02.2021 को गिरोह के अन्य सदस्य एमसी गुप्ता द्वारा ट्विवटरी इन्फोटेक के 04 लाख रुपए के चैक पर हस्ताक्षर किए गए थे जो कि आज मेरे खाते में ट्रांसफर नही किए गए है। एम0सी0 गुप्ता के द्वारा मुझे शान्ति समाज में भी सम्मलित किया गया थी जिसका कार्यालय जनपद आगरा में स्थित है एवं दिनांक 03.03.2021 को एम0सी0 गुप्ता के सहायकों द्वारा मुझे फोन करके 05 लाख रुपए की मांग की गयी थी तथा इनके द्वारा पैसों को लेने इटावा आनी की बात कही गयी थी। जिससें मुझे समझ आ गया था कि मेंरे साथ इन लोगो द्वारा मेरे साथ पैसों की ठगी की गयी है वादी की तहरीर के आधार पर थाना सैफई पर मु0अ0स0 39/21 धारा 406,420,467,468 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था । उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा क्षेत्राधिकारी सैफई के नेतृत्व में थाना सैफई से पुलिस टीम का गठन किया गया था जिसके क्रम में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयासरत थी

इसी क्रम में आज दिनांक 10.03.2021 को वादी आशुतोष द्वारा पुलिस टीम को सूचना दी गयी मेरे द्वारा जिन व्यक्तियों द्वारा मेरे साथ पैसों को लेकर धोखाधडी की गयी है वो लोग आज मुझ से पैसे लेने के लिए सैफई बस स्टाफ पर खडे है वादी की सूचना के आधार पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुच कर 02 अभियुक्तों को सैफई स्थित रोडवेज बस स्टाफ के पास से गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. सुजीत कुमार पुत्र सुरेश प्रसाद नि0 541/05 पटेल नगर थाना सेक्टर -15 जिला गुरूग्राम हरियाणा
2. रंजीव शर्मा पुत्र मोहन शर्मा नि0 थैली चखटी,तहसील/थाना-ननखडी जिला शिमला हिमाचल प्रदेश

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स