Etawah News: आज शाम 7 बजे से शुरू होगी दो दिवसीय साप्ताहिक बंदी, जानिए क्या रहेगा खुला

संवाददाता महेश कुमार
इटावा: कोरोना की नई गाइडलाइंस ले अनुसार आज शाम 7 बजे से शुरू होगी दो दिवसीय साप्ताहिक बंदी होगी, इसमें मिठाई की दुकानें, रेस्टोरेंट बंद रहेंगे। मेडिकल स्टोर, फल व सब्जी की दुकानें, दूध की दुकानें, निर्माणाधीन प्रोजेक्ट, औद्योगिक इकाईयां चालू रहेंगी। यात्रा करने वाले लोगों को नहीं रोका जाएगा। सोमवार सुबह सात बजे तक इसका समय निर्धारित किया गया है। लोगों से अपील है कि घर से बाहर न निकलें। अगर बहुत जरूरी है तो मास्क अवश्य पहनें।
नो मास्क, नो सामान: व्यापार मंडल ने दुकानदारों से अपील की है कि ऐसे लोग जो बिना मास्क के दुकानों में आते हैं। उन्हें सामान न दें। मास्क न पहनकर आने पर टोक दें। पहले मास्क पहनने के लिए कहें फिर सामान दें।
शराब की दुकानों पर फैसला: शासन के निर्देश पर शराब की दुकानें आंशिक कर्फ्यू के दौरान ही खोल दी गई थीं। किराना दुकानों को खोले जाने की अनुमति जहां दोपहर 11 बजे तक थी, वहीं शराब की दुकानें दोपहर एक बजे तक खोले जाने का नियम था। अब साप्ताहिक बंदी के दौरान शराब की दुकानें खुलेंगी या नहीं, इस पर फैसला आज शाम बाद तक होने के आसार हैं। क्योंकि आंशिक कर्फ्यू हटाए जाने के बाद अब शासन से साप्ताहिक बंदी को लेकर गाइडलाइंस आने की प्रतीक्षा हो रही है।