Etawah News: Two car traders seriously injured in saving cow
संवाददाता: दिलीप कुमार
इटावा/बकेवर: लखना कस्बे के चकरनगर मार्ग पर कार के सामने अचानक गाय आ जाने से कार सवार दो व्यापारी गंभीर रुप से घायल हो गए। उन्हें जिला मुख्यालय स्थित एक निजी हास्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। लखना कस्बे के बाईपास मार्ग खेड़ा मोहाल निवासी लकी व शिवा पोरवाल पुत्र स्वर्गीय मूलचंद पोरवाल सहसों थाना क्षेत्र के हनुमंतपुरा चौराहे पर परचून की दुकान किये हैं।
शुक्रवार की रात दोनों व्यापारी भाई अपनी दुकान बंद करके अपनी कार पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। कार जैसे ही चकरनगर मार्ग स्थित वन रेंज कार्यालय के पास पहुंची की तभी सामने अचानक गाय आ गयी। कार चला रहा व्यापारी लकी जब तक कार पर नियन्त्रण करता कार से गाय टकरा गयी। इस टक्कर में लकी जहां गंभीर रुप से घायल हो गया वहीं शिवा को भी चोटें आयी हैं।