Etawah News : जिला अस्पताल में कोरोना जांच के लिए ट्रू नेट मशीन चालू, डेढ़ घंटे में हो जाएगी कोरोना की जांच

दिलीप कुमार इटावा । जिला अस्पताल डॉ. भीमराव अंबेडकर संयुक्त चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में ट्रू नेट मशीन लगा दी गयी जिसके जरिए कोरोना जांच की सुविधा शुरू की गई है। शुक्रवार को इस सुविधा का शुभारंभ सीएमएस डॉ.एसएस भदौरिया ने किया।
उन्होंने बताया कि इमरजेंसी पेशेंट के लिए डेढ़ घंटे में जांच रिपोर्ट इस मशीन के जरिए प्राप्त हो सकेगी। इसमें विशेष तौर पर गर्भवती महिलाएं व इमरजेंसी में आने वाले ऐसे लोग जिनको सर्जरी की आवश्यकता है उनके लिए इस मशीन का प्रयोग किया जाएगा। एक दिन में छह लोगों की रिपोर्ट डेढ़ घंटे में मशीन से मिलेगी।
मशीन के शुभारंभ के साथ ही औरैया की रहने वाली जागेश्वरी देवी, सरसईनावर की रानी, बलैयापुर की रहने वाली अनीता की सबसे पहली जांच की गई। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन छह जांच रिपोर्ट इस मशीन के जरिए प्राप्त होंगी। फिलहाल ऑपरेटर भूपेंद्र को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। शुभारंभ के दौरान कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. पी के गुप्ता, हॉस्पिटल मैनेजर डॉ. निखिलेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।