Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: कस्बा बकेवर में औरैया रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय के सामने लगे ट्रांसफार्मर बने जान लेवा

संवाददाता विनय कुमार

बकेवर/इटावा: औरैया रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय के सामने लगे ट्रांसफॉर्मर जानलेवा वने हुए मगर बिजली विभाग की लापरवाही साफ दिखाई दे रही है ब्रजविहारी पुत्र बच्चनलाल औरैया रोड स्तिथ  आवास के दरवाजे के पास लगा ट्रांसफॉर्मर बिजली के तारों से जाल बिछा पड़ा है और चारो तरफ से किसी भी प्रकार की जाली नही लगी हुई है

Etawah News: Transformers built in front of primary school located on Auraiya Road in town Bakwewar

इनका कहना है कि बिजली विभाग कार्यालय बकेवर में जाकर कई बार शिकायत की मगर कोई सुनवाई नही हुई आये दिन यहाँ पर फाल्ट होता रहता जो छोटे छोटे बच्चो के लिए जान लेवा है जो किसी भी दिन दुर्घटना का इशारा साफ कर रहा है इनकी मांग है की विभाग मामले को संज्ञान में लेकर तुरन्त कार्रवाई करे

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स