Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: कस्बा बकेवर में औरैया रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय के सामने लगे ट्रांसफार्मर बने जान लेवा

संवाददाता विनय कुमार
बकेवर/इटावा: औरैया रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय के सामने लगे ट्रांसफॉर्मर जानलेवा वने हुए मगर बिजली विभाग की लापरवाही साफ दिखाई दे रही है ब्रजविहारी पुत्र बच्चनलाल औरैया रोड स्तिथ आवास के दरवाजे के पास लगा ट्रांसफॉर्मर बिजली के तारों से जाल बिछा पड़ा है और चारो तरफ से किसी भी प्रकार की जाली नही लगी हुई है
इनका कहना है कि बिजली विभाग कार्यालय बकेवर में जाकर कई बार शिकायत की मगर कोई सुनवाई नही हुई आये दिन यहाँ पर फाल्ट होता रहता जो छोटे छोटे बच्चो के लिए जान लेवा है जो किसी भी दिन दुर्घटना का इशारा साफ कर रहा है इनकी मांग है की विभाग मामले को संज्ञान में लेकर तुरन्त कार्रवाई करे