Etawah News: यातायात माह में दिखने लगी सख्ती, वाहनों की हुई चेकिंग

संवाददाता मनोज कुमार राजौरिया
इटावा: शासन की मंशा के अनुरूप एक नवंबर से माह भर चलने वाले यातायात सुरक्षा माह के तहत मंगलवार को यातायात पुलिस के नेतृत्व में बाजारों व चौराहे पर वाहनों की चेकिंग की गई। पुलिसकर्मियों ने इस दौरान वाहन स्वामियों से यातायात के नियमों की जानकारी दी। साथ ही सुरक्षा को लेकर जागरूक भी किया। वाहन चालकों से कहा गया कि वाहन सड़कों पर न खड़ा करें, तीव्र गति से वाहन न चलाएं और हेलमेट का प्रयोग हमेशा करें, आज मंगलवार को यातायात माह के दौरान वाहन चेकिंग एवं तीन सवारी, बिना हेलमेट व सीट बेल्ट एवं पेट्रोल पंपों पर सघन अभियान चलाया गया तथा जनता के व्यक्तियों को सीट बेल्ट एवं हेलमेट की उपयोगिता के बारे में बताकर आगामी त्यौहारों के मद्देनजर कोतवाली क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु यातायात पुलिस द्वारा कोतवाली पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण हटवा कर सभी व्यापारी बंधुओं से आग्रह एवं निवेदन कर यातायात व्यवस्था में सहयोग प्रदान करने की अपील की गई।
शहर में सुरक्षित यातायात को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए सोमवार को यातायात माह के अनुरूप पुलिस द्वारा चेकिंग की गयी इस दौरान पुलिस ने यातायात नियमों का पालन न करने वाले लोगों के वाहनों का चालान काटा, साथ ही जुर्माना वसूल किया। वाहन चालक सुरक्षित यात्रा के लिए हेलमेट और मास्क का प्रयोग करें। लोगों को जागरूक करने के लिए पूरे महीने एक अभियान चलाया जाएगा। स्कूलों और कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी व पालन करने के लिए जागरूक किया जाएगा। साथ ही स्कूलों में निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कर बच्चों को प्रोत्साहित किया जाएगा।




